राजधानी दिल्ली के आईटीओ क्षेत्र में स्थित इंजीनियर भवन की इमारत के के 10वें फ्लोर पर शुक्रवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की 12 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी रहीं। बिल्डिंग में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी। दमकल विभाग के मुताबिक मीटर बोर्ड में आग लगी थी जिसकी वजह से धुआं फैल गया।
जानकारी के अनुसार, आग के कारण इंजीनियर भवन की छत पर फंसे एक सुरक्षा गार्ड को दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सकुशल बचा लिया है। आग बुझाने का काम अब बंद कर दिया है। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि मैं दमकल की टीम को रास्ता दिखाने गया था। धुंआ काफी हो गया था, इसलिए मैं छत का दरवाजा खोलने गया, जिसके बाद मैं वहीं पर फंस गया था। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
दमकल विभाग ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे के आसपास हमें फोन आया कि आईटीओ के पास इंजीनियर भवन की इमारत के मीटर बोर्ड में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, बाद में और गाड़ियां मौके पर भेजे गए। दमकल की 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इमारत की 2 मंजिलों में लगी थी।