साइबर अपराधियों द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगने का मामला सामने आया है। सपा प्रवक्ता ने ट्विटर पर नोएडा पुलिस से इसकी शिकायत की है।
अनिल यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि सावधान मेरी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने रुपये मांगे हैं। ठगों ने पीड़ित के फेसबुक दोस्तों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर मैसेंजर के माध्यम से मैसेज कर रुपयों की मांग की। जब अनिल के कुछ दोस्तों ने उनको इस बात की जानकारी दी तो मामले का पता चला। अनिल ने फर्जी अकाउंट से पैसे मांगने को लेकर हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर शेयर किया है।
उन्होंने पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। ठगों का मोबाइल नंबर भी शेयर किया गया है। इसमें ठग ने 10 हजार रुपये की मांग की है। इसी नंबर पर आरोपियों ने पैसे मंगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने ट्वीट देखने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल संबंधित मोबाइल नंबर को ट्रेस कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
भाजपा नेता को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (सं.)। नोएडा पुलिस ने भाजपा नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने कॉल डिटेल की मदद से आरोपी को धर दबोचा।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक शाहदरा गांव के रहने वाले भाजपा नेता नवीन भाटी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से की थी। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रामपाल निवासी सलारपुर थाना दनकौर ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता का परिवार के एक पक्ष से जमीनी विवाद चल रहा है। जिनके कहने पर आरोपी ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।