देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार को कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा छाया हुआ है.
इस सर्द मौसम का असर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जाने वाली कम से कम चार उड़ानों पर पड़ा है.
घने कोहरे की वजह से कम से कम चार विमानों की उड़ान में देरी हुई है और एक उड़ान रद्द भी कर दी गई है.
भारत के मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली, लखनऊ और अमृतसर कोहरे के कारण ‘ज़ीरो विज़िबिलिटी’ दर्ज सकी गई है. 17 जनवरी की सुबह भी ऐसा ही कोहरा रहेने के आसार हैं. हालाँकि 18 जनवरी से मौसम में सुधार की संभावना है.”
इस बीच दिल्ली में एक्यूआई 492 तक पहुँच गया और वायु की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गई.