मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पिछले तीन दिनों से बड़ी संख्या में लोग पार्वती नदी की खुदाई करने में लगे हुए हैं। दरअसल, ये लोग नदी में पानी की खोज नहीं कर रहे हैं, बल्कि मुगलकालीन सिक्कों को ढूंढ रहे हैं। कुछ दिनों पहले, शिवपुरा गांव के रहने वाले कुछ लोगों को नदी के किनारे पुराने जमाने के सिक्के पड़े मिले थे।
इसके बाद अफवाह फैल गई कि नदी में मुगलकाल के सिक्के और खजाने मौजूद हैं। लोगों के बीच यह बात इतनी तेजी से फैली कि राजगढ़, गुना और सिहोर जिले के कई ग्रामीण इन्हें ढूंढने में लग गए। नदी के किनारे बड़ी संख्या में लोगों के मौजूद होने की वजह से प्रशासन को पुलिस भी तैनात करनी पड़ गई। इसके अलावा, स्थानीय प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए ।
राजगढ़ के एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि हम लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ इलाके में कानून व्यवस्था बने रहने पर भी काम कर रहे हैं। हम उन्हें बता रहे है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थानीय निवासी 18 वर्षीय रेणु यादव ने कहा, ”नदी के किनारे पर अलग-अलग उम्र के लोग खोजबीन कर रहे हैं। हमें पता चला है कि इन सिक्कों की कीमत लाखों में है।”
वहीं, एक अन्य शख्स रामनरेश सिंह (37) ने बताया कि हम 24 घंटे अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं, ताकि हमें भी ये सिक्के मिल सकें। वहीं, जिला स्तर का प्रशासन भी मामले की जांच में जुट गया है। राजगढ़ के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा, ”कुछ दिनों पहले, कुछ लोगों को जिले की नदी के किनारे कुछ प्राचीन सिक्के मिले थे। बाद में, छिपे हुए खजाने के बारे में इस क्षेत्र में एक अफवाह फैल गई।” उन्होंने कहा कि हमने पुरातत्व विभाग से सिक्कों के महत्व और युग के बारे में पूछा है। हमने सिक्के के मूल्य का मूल्यांकन करने के लिए ज्वैलर्स के साथ भी जांच की, लेकिन उन्होंने बताया कि सिक्के कांस्य और लोहे से बने हैं और उनका कोई मूल्य नहीं है।