यूपी के बागपत में पुलिस के एक के बाद एक पांच एनकाउंटर से अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है। बागपत जिले में पुलिस पिछले 12 घंटों से बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए उनका एनकाउंटर करने में लगी है। मुठभेड़ के दौरान अब तक सात बदमाशों को पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा है। गोली पैर में लगने के कारण बदमाश लंगड़े हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम भी है। दो बदमाश रविवार को पकड़े गए हैं जबकि पांच एक दिन पहले पकड़े जा चुके हैं। पुलिस की कार्रवाई जारी है।
बागपत के एसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मिशन लंगड़ा अभियान चलाया है। इसके तहत बड़ौत कोतवाली पुलिस की शनिवार को बदमाशों से मुठभेड़ हुई। अब तक पुलिस पांच एनकाउंटर कर चुकी है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस को सात अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है। बताते हैं कि एनकाउंटर के दौरान जो बदमाश पकड़े गए हैं वह कुख्यात सुनील राठी गिरोह के नाम पर रंगदारी वसूलीने के काम करते थे। इन पर अलग-अलग थानों में लूट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कुछ बदमाश फरार होने की फिराक में हैं। पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी शनिवार देर रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली लगते ही बदमाश गिर पड़े। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया। रविवार को पुलिस ने कादिर और सौरव नाम के बदमाशों को पकड़ा है।