फर्रुखाबाद में बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ करने के साथ जिले को करीब 100 करोड़ लागत वाली कई परियोजनाओं की सौगात देने सीएम योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद पहुंचे।
संकिसा मंडी के पास बनाए गए हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतारा गया। यहां से वह पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। सीएम के स्वागत के लिए अस्पताल परिसर को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है। यहां स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी वाले स्टाल भी लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अस्पताल में मौजूद भाजपा नेताओं को भी पीछे रोका गया इस दौरान भाजपा नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हुई। भाजपा नेताओं का दबाव देखते हुए बाद में उन्हें अस्पताल परिसर के ओर ले जाकर स्थान दिया गया।
बौद्ध स्तूप पहुंचे सीएम
बौद्ध तीर्थ स्थल पहुंचे सीएम स्तूप परिसर भी पहुंचे और कुछ देर तक यहां रुके। हालांकि वहां जाने का पहले से उनका कोई कार्यक्रम नहीं था। उन्होंने अफसरों से संकिसा के विकास पर चर्चा की। सीएम योगी ने स्तूप में बौद्ध भिक्षुओं के साथ पूजा-अर्चना की।