बहराइच जिले में युवक शनिवार की देर रात अपने खेत से घर आ रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे चार हमलावरों ने फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसकी चीख सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार व सीओ महसी कमलेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से वारदात की जानकारी ली है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
खैरीघाट थाने के गौरी पाठकपुरवा निवासी 42 वर्षीय ओम प्रकाश निषाद पुत्र काशी राम शनिवार की देर रात गांव से लगभग 2 सौ मीटर दूर स्थित खेत से अपने घर आ रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे बुधई सहित चार लोगों ने अचानक उन पर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे उनकी चीख निकली और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। चीख सुनकर जब गांव के लोग वहां पहुंचे तो ओम प्रकाश की रक्त रंजित लाश पड़ी थी।
वारदात की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही एसएचओ विमलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ महसी कमलेश कुमार सिंह भी पहुंच गए। रविवार सुबह एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। तहकीकात में पता चला है कि ओम प्रकाश के किसी महिला से प्रेम प्रसंग के संदेह के चलते हत्या की गई है। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतक के पिता काशी राम की तहरीर पर बुधई सहित चार लोगों को नामजद कर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।