कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के नंदना गांव के दौलतपुर में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। शनिवार सुबह खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है।
इन दिनों इलाके में अन्ना मवेशियों का आतंक है। फसलों को बचाने के लिए किसान 24 घंटे खेत की रखवाली कर रहे हैं। दौलतपुर निवासी शिव शंकर (58) रोज की तरह शुक्रवार रात भी अपने खेत की रखवाली करने गए थे। सुबह करीब 8 बजे तक जब घर नहीं लौटे तो पत्नी सुशीला खोजने के लिए खेत पर पहुंची। लाही (सरसो) के खेत में शिवशंकर का आधा जला शव पड़ा था। सड़क पर कुछ खून के छींटे पाए गए। हत्या की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों के साथ पुलिस भी पहुंच गई।पत्नी सुशीला ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। शिवशंकर को 4 पुत्र व तीन बेटियां हैं। इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि हत्या कर शव जलाने वालों की तलाश की जा रही है