गोरखपुर के गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो चौहान टोला की रहने वाली जिस महिला के शव की दाहिनी आंख गायब हो गई थी उस महिला के दहेज हत्या के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने उसके पति नितेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। उधर मंगलवार को आंख गायब होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि मामला स्वास्थ्य विभाग का है उसे जांच पड़ताल करनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को चौहान टोला की अनुराधा उर्फ रानी की लाश कमरे में पंखे से लटकी मिली थी। गुलरिहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा था। ससुरालवालों ने इसे आत्महत्या बताया था। लेकिन मायके वालों ने इसे दहेज हत्या बताते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस ने शव के पंखे से उतारे जाने व पोस्टमार्टम भेजने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को दे दिया गया था।
इस बीच अनुराधा की दाहिनी आंख गायब होने की एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर में महिला वही साड़ी पहने थी जो पुलिस के पास उस समय की फोटो में है जब पोस्टमार्टम भेजा गया था। अभी तक यह सामने नहीं आ सका कि महिला की आंख गायब कब और कैसे हुई। पुलिस का दावा है कि घर से मोर्चरी भेजे जाने तक आंख मौजूद है इसके भी साक्ष्य उसके पास है। उधर मंगलवार को दहेज हत्या की जांच कर रहे सीओ चौरीचौरा दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित पति नितेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।