शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक ट्रेन आते ही पटरी पर लेट गया। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। कमर से उसका शरीर दो भागों में बंट गया। कमर के नीचे का हिस्सा पटरी के पास पड़ा रहा, कमरे के ऊपर का धड़ उछल कर नाले में जा गिरा। शरीर के दो भाग होने के बाद भी युवक तीन घंटे तक जीवित है। उसका इलाज शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में किया जा रहा है। युवक का नाम हर्षवर्धन उर्फ छोटू है। वह हथौड़ा गांव का ही रहने वाला है। हर्षवर्द्घन सोमवार को करीब 11 बजे स्टेडियम के पीछे से निकली रेलवे लाइन के पास पहुंच गया। वहां वह ट्रेन आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही ट्रेन आने को हुई वह पटरी के ऊपर लेट गया। ड्राइवर को ट्रेन रोकने का मौका ही नहीं मिला।
हर्षवर्धन के शरीर के दो टुकड़े करती हुई ट्रेन गुजर गई। इस बीच लोगों ने हर्ष को पटरी पर लेटते देख लिया था, इसलिए तत्काल ही लोगों ने शोर मचा दिया। गांव से हर्ष के परिजन भी आ गए। मां का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई। इस दौरान हर्ष बोल रहा था। उसने बस इतना ही कहा कि जो भी कुछ हुआ, उसमें किसी की कोई गलती नहीं है। इसके बाद हर्ष को लेकर एंबुलेंस उसके परिजन मेडिकल कालेज गए। उसके कमर के नीचे का हिस्सा भी मेडिकल कालेज ले जाया गया। मेडिकल कालेज में डाक्टरों की पूरी एक टीम हर्षवर्धन को बचाने की कोशिश में लगी हुई है।