मध्यप्रदेश में कैबीनेट विस्तार से पहले आज सिंधिया के समर्थक गिर्राज दंडोतिया और इमरती देवी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। उपचुनाव हारने के बाद आज सरकार ने 6 माह का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद इस्तीफा स्वीकार कर आज नोटीफिकेशन जारी कर दिया है।
गौरतलब है की दोनों निवर्तमान विधायकों द्वारा 6 माह का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस्तीफा स्वीकार किया गया। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इमरती देवी और दंडोतिया के अलावा एदल सिंह कंषाना बहिउ चुनाव हार थे लेकिन उन्होंने चुनाव परिणाम आने के बाद ही 48 घंटे के अंदर ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जबकि सरकार ने बाकी दोनों मंत्रियों के इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं लिया था।
सरकार ने कंषाना का इस्तीफा 27 नंवबर को स्वीकार कर लिया था। अब कैबिनेट विस्तार से पहले दोनों के इस्तीफे मंजूर किए गए। दोनों ने 6 माह का कार्यकाल पूरा किया।