ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद जिस तरह से कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई ने टीम इंडिया ने मेलबर्न में वापसी करते हुए जीत हासिल की, उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में कैप्टेंसी संभाल रहे रहाणे की तारीफ करने में ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी रहाणे को बेहतरीन कप्तान बताया। गावस्कर ने अब मेलबर्न टेस्ट में टीम मैनेजमेंट के उस डिसीजन की जमकर तारीफ की है, जिसकी वजह से भारत को दूसरे टेस्ट में परफेक्ट बैलेंस मिला और टीम जीत दर्ज करने में सफल हुई।
सुनील गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए कहा कि भारत ने एडिलेड टेस्ट के बाद टीम में चार बदलाव किए। मेलबर्न में भारत ने पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और ऋद्धिमान साहा की जगह क्रमानुसार शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत को प्लेइंग इंलेवन में जगह दी। गावस्कर ने इनमें से रवींद्र जडेजा को टीम में लाने पर टीम मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की। जडेजा ने पहली पारी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 57 रनों की पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई। गावस्कर ने कहा कि, ”जडेजा की वजह से टीम को जबरदस्त बैलेंस मिला। उन्होंने कहा कि जडेजा के होने से टीम को एक एक्स्ट्रा बैट्समैन मिल जाता है, साथ ही उनके होने से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को थोड़ा सांस लेने का भी मौका मिलता है। जडेजा इसके अलावा एक बेहतरीन फील्डर भी हैं।”
सुनील गावस्कर ने इस दौरान कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की जिनकी अगुवाई में भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर की। गावस्कर ने कहा कि जिस तरह से वह (रहाणे) टीम की कप्तानी कर रहे थे उसके लिए उनकी जो तारीफ हो रही थी उसको समझने के लिए आपको ऑस्ट्रेलियाई कमेंट्री बॉक्स के आसपास होना चाहिए और इनमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी शामिल थे जो कमेंट्री बॉक्स में थे।