दिल्ली में सुधर रहे कोरोना से हालात नए साल के जश्न की लापरवाही में बिगड़ न जाए, इसे लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सभी जिला प्रशासन को सख्त रहने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि उन सभी जगहों पर, जहां पर भीड़-भाड़ रहने की संभावना है, वहां विशेष नजर रखी जाए। इसके अलावा दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस सड़कों पर मुस्तैद रहेगी।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना को देखते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाया है। जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और ना ही कोई नए साल के जश्न का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी सभा नहीं होगी। बता दें कि आज राज 11:00 बजे से कल सुबह 6 बजे तक और कल रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा।
वहीं, नए साल की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस सड़कों पर मुस्तैद रहेगी। कनॉट प्लेस समेत प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस ने कुछ प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन लागू किए हैं। 31 दिसंबर को रात 8 बजे के बाद से कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग की जगह तय की गई है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर आवाजाही करने वाले चालकों के लिए मार्ग चिह्नित हैं।
यहां से आगे वाहन नहीं जाएंगे
मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, बाराखंभा और टॉल स्टॉय मार्ग पर रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी छोर, मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफार्ड रोड, आरके आश्रम, गोल मार्केट, केजी मार्ग, पटेल चौक, पंचकुईया रोड, विंडसर प्लेस, स्टेट एंट्री रोड, फिरोजशाह क्रॉसिंग आदि।
यहां पार्किंग करें
गोल डाकखाना के पास, काली बाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, पटेल चौक के पास, राकबगंज गुरुदारे के पास, मंडी हाउस के पास, पंचकुईया रोड, आरके आश्रम मार्ग बसंत रोड, चित्रगुप्त रोड, पहाड़गंज, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, कॉपरनिक्स मार्ग, बंगाली मार्केट, बाबर रोड, तानसेन मार्ग, विंडसर प्लेस के पास, राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड।
नई दिल्ली स्टेशन ऐसे जाएं
– राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट से मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, झंडेवालान से देशबंधु गुप्ता रोड
– जीपीओ से काली बाड़ी मार्ग होकर
– विंडसर प्लेस से फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस डब्ल्यू प्वाइंट से ए प्वाइंट, डीडीयू मार्ग फिर भवभूति मार्ग
– पहाड़गंज, शीला सिनेमा, अजमेरी गेट, जीएलएन मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग
प्रमुख जगहों पर तैनाती
नए साल की पूर्व संध्या पर साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आरके पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका पालम एयरपोर्ट, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन एरिया, आदि जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहकर यातायात संचालन करेगी।
यह रूट उपयोग करें
-रिंग रोड आईएसबीटी से आश्रम
-दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड,
-रानी झांसी मार्ग, पंचकुईया रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रिसेंट
-भैरो मार्ग, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम स्वामी मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, शैख मुजीबुर रहमान रोड, शंकर रोड आदि
इंडिया गेट तक कल वाहन नहीं जा सकेंगे
नए साल पर इंडिया गेट पर भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के मद्देनजर यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। इस दौरान पैदल लोगों की भीड़ बढ़ने पर सुबह दस बजे से ही इंडिया गेट के कई रास्ते पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। वाहनों को सी-हेक्सागॉन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन मार्गों पर डाइवर्जन
क्यू प्वाइंट, एमएलएनपी गोलचक्कर, सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर, जनपथ गोलचक्कर, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ, केजी मार्ग- फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, एसबीएम-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड आदि।
दिल्ली मेट्रो ने जारी की गाइडलाइंस
नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बुधवार को एक नई गाइडलाइंस तैयार की है। दिल्ली मेट्रो की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, गुरुवार रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को गाइडलाइंस के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।
बार-पब में 50% कैपेसिटी की इज्जात
दिल्ली में मौजूद पब, बार और रेस्तरां में बड़ी संख्या में लोग सेलेब्रेशन के लिए आते हैं, ऐसे में यहां न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था बल्कि कोविड 19 को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। नए साल के जश्न में कोरोना का खलल भी देखने को मिलेगा। दिल्लीवाले पहले की तरह नहीं बल्कि पाबंदियों में जश्न मनाएंगे। दिल्ली के हर बार, पब और रेस्तरां में लोगों की सिर्फ 50 परसेंट कैपेसिटी ही मौजूद रहेगी, वो भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ।