भारतीय टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ मेलबर्न में जुड़ गए हैं। उनका स्वागत तालियों के साथ किया गया है। बीसीसीआई ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें रोहित टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ से गले मिलते नजर आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में सात जनवरी से शुरू होने वाला है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की मौजूदा सीरीज में खराब फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा के तीसरे मैच में खेलने की संभावना काफी अधिक है।
मयंक की मौजूदा सीरीज में बल्लेबाजी पर बात की जाए तो उन्होंने अब तक चारों पारियों में निराश करते हुए 17, 9, 0, 5 के स्कोर बनाए हैं। मेलबर्न में मयंक के साथ पृथ्वी शॉ की जगह उतारे गए शुभमन गिल ने मौके का फायदा उठाया और बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते हुए 45 और नाबाद 35 रन बनाकर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। पृथ्वी को एडिलेड टेस्ट में शून्य और चार रन बनाने के कारण मेलबर्न टेस्ट में बाहर होना पड़ा, जबकि गिल को मेलबर्न में शानदार खेल के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच रवि शास्त्री दोनों की तारीफ मिली।
सिडनी टेस्ट से पहले अजिंक्य रहाणे की टीम के सामने सिलेक्शन को लेकर दुविधा होगी, खासकर रोहित शर्मा की वापसी के बाद पारी की शुरुआत को लेकर कठिन फैसला लेना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल घरेलू सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित काफी कामयाब रहे थे, साथ ही रोहित के साथ समस्या यह है कि वो अभी तक ऑस्ट्रेलिया में किसी तरह की प्रैक्टिस नहीं कर पाए हैं। वो ऑस्ट्रेलिया आने के बाद से ही सिडनी में क्वारंटाइन हो रखे थे और अब टीम इंडिया से जुड़े हैं। तीसरा टेस्ट शुरू होने में अब बस आठ दिन का समय बाकी रह गया है। दोनों टीमें इस समय सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।