इन दिनों नेताओं और सेलिब्रिटीज के बीच ट्विटर पर झगड़ा आम होता जा रहा है। कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज और बीजेपी विधायक भूपेश चौबे के बीच ट्विटर वॉर हो गया। दरअसल हुआ से कि किसान आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रेस नेता उदित राज ने आंदोलन में लंगर परोसने का अपना एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने लिखा गाजीपुर बॉर्डर एक बार फिर आंदोलनरत अन्नदाताओं की सेवा करने का अवसर मिला
गाजीपुर बार्डर एक बार फिर आंदोलनरत अन्नदाताओं की सेवा करने का मौका मिला।
ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे
उदित राज के इस तंत्र मंत्र वाले कमेंट पर यूजर्स उनके मजे लेने से नहीं चूके। एक तांत्रिक की फोटो पर फोटोशॉप करके उदित राज की फोटो लगा दी और उस पर मीम्स बनने लगे। कुछ यूजर्स ने कहा कि इसी तंत्र मंत्र के चलते उन्हें बीजेपी से निकाला गया तो किसी ने कहा कि इस विद्या का इस्तेमाल कर उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बन जाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछली लोक सभा में उदित राज नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से भाजपा सांसद थे। 2019 में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 34 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान कानून वापसी की मांग पर डटे हुए हैं। किसान और सरकार के बीच में आज एक बार फिर बातचीत चल रही है। आज यानी बुधवार को केंद्र और आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के बीच ठहरी हुई सातवें दौर की बातचीत हो रही है। हालांकि, प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने कहा कि चर्चा केवल तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के तौर-तरीकों एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने पर ही होगी। बता दें कि इससे पहले सरकार और किसान संगठनों के बीच छह दौर की वार्ता हो चुकी है और सभी बेनतीजा ही रही हैं।