यूपी की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर पर्यटन थाना बनेगा। भदोही के डीएम और एसपी ने मंगलवार को मौके पर जाकर इस जमीन का मुआइना किया। जेल में बंद विधायक के कब्जे से दो बीघा, सात बिस्वा सरकारी जमीन मुक्त कराई गई थी। यह जमीन पर्यटन थाना बनाने के लिए जल्द ही पुलिस विभाग को सौंप दी जाएगी।
पर्यटन थाना के लिए चिन्हित यह जमीन प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाइवे के बीच भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में है। पुलिस के मुताबिक विधायक विजय मिश्रा ने हाइवे के किनारे एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। उसी के आड़ में वह पांच करोड़ से अधिक कीमत की सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए थे। विधायक ने जमीन को चहारदीवारी बनवाकर अपने कब्जे में कर लिया था। प्रशासन को जानकारी होने के बाद जेसीबी लगाकर चहारदीवारी तोड़ दी गई। उस पर विधायक का अवैध कब्जा हटवा दिया गया। डीएम और एसपी ने जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस जमीन पर पर्यटन थाना बनाने की योजना है। इसके लिए जमीन पुलिस विभाग को हस्तांतरित की जाएगी।
विधायक पर अवैध कब्जे और रेप जैसे संगीन मामले हैं दर्ज
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा इस वक्त आगरा जेल में बंद हैं। उन पर उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने संपत्ति पर अवैध कब्जा करने सहित कई गम्भीर आरोप लगाए थे। उस मामले में विधायक की मध्य प्रदेश से गिरफ्तारी हुई थी। पिछले दिनों वाराणसी की एक कलाकार ने उनपर रेप का केस भी दर्ज कराया है।