यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढऩे पर आज सुबह कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक यमुना नदी में वजीराबाद में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है। जिससे वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधन संयंत्र प्रभावित हुए हैं। इनसे कम क्षमता में पानी की सप्लाई हो रही है। जिसकी वजह से नई दिल्ली, उत्तर दिल्ली व दक्षिणी दिल्ली तीन जिलों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
यह क्षेत्र प्रभावित
सिविल लाइन, हिन्दू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाडग़ंज, एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना व नया राजेंद्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपूरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, मूलचंद, साउथ एक्स, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी आदि। लोगों को सलाह है कि वह केंद्रीय नियंत्रण कक्ष 1916, 23527679 पर पानी के टैंकर के लिए संपर्क करें।