गुरुग्राम में सोमवार देर शाम राज्य सतर्कता ब्यूरो की टीम ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हवलदार को गिरफ्तार किया है। हवलदार खेड़की दौला थाने में तैनात है। रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार होने के बाद हवलदार ने अपने उच्चाधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए। कहा कि उच्च अधिकारियों के कहने पर रिश्वत एकत्र करता है। सतर्कता ब्यूरो की टीम ने हवलदार को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
राज्य सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार कार्यालय को शिकायत मिली थी कि मानेसर जोन में एक थाना में विभिन्न कार्यों के लिए कई स्थानों से रिश्वत ली जा रही है। इस मामले में राज्य सतर्कता ब्यूरो फरीदाबाद की टीम ने प्लान बनाया और कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में हवलदार ने बताया कि यह राशि उच्च अधिकारियों के लिए एकत्र करता है।