जबलपुर के खजरी-खिरिया बायपास पर पकड़ी गई नकली खाद-कीटनाशक बनाने के मामले में कृषि विभाग ने फैक्टरी संचालक के बड़े भाई महेश खत्री के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। खजरी-खिरिया बायपास पर 22 दिसंबर को क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर नकली खाद-कीटनाशक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इस नकली फैक्टरी के संचालक बीटी तिराहा निवासी मयंक खत्री को उसी रात टीम ने नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया था।
महेश के यहां से जब्त दस्तावेजों की जांच में सामने आया है कि छोटे भाई द्वारा बनाए जा रहे खाद-कीटनाशक बड़ा भाई महेश एमपी सहित देश के चार बड़े राज्यों में सप्लाई करता था
माढ़ोताल पुलिस ने ग्रीन सिटी से एक और आरोपी फूल सिंह लोधी को गिरफ्तार किया है। उसके यहां से पांच ड्रम नकली खाद व कीटनाशक बरामद हुआ। अब दोनों भाईयों महेश व मयंक खत्री पर एनएसए की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
चार राज्यों में फैला था नकली खाद-कीटनाशक का नेटवर्क
कृषि विभाग द्वारा महेश बीज भंडार की जांच की। जांच में प्रतिष्ठान में लाइसेंस की शर्तों के विपरीत दूसरी कंपनियों के कीटनाशक और खाद मिले। वहीं उसके बिल-बाउचर की जांच में ये भी खुलासा हुआ कि वह एमपी सहित यूपी, असम व छत्तीसगढ़ में भी नकली खाद व कीटनाशक की सप्लाई करता था।
ग्रीन सिटी से एक और गिरफ्तारी
मयंक खत्री से पूछताछ के आधार पर माढ़ोताल पुलिस ने ग्रीन सिटी में दबिश दी। यहां से फूल सिंह लोधी को गिरफ्तार किया गया। उसके यहां सर्चिंग में आठ ड्रम खाद व कीटनाशक भरे हुए मिले। उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
रॉ मटेरियल यहां से उठाता था मयंक
नकली खाद-कीटनाशक की फैक्टरी चलाने वाले मयंक ने पूछताछ में बताया कि वह मार्बल पाउडर और कोयला सिवनी टोला से मंगवाता था। वहीं नमक के पैकेट खोवा मंडी से थोक में छह रुपए की दर से खरीदता था। रैपर व कई अन्य सामान वह राजस्थान से बुलवाता था। वहीं कीटनाशक के बॉटल वह इंदौर से मंगवाता था। दो टीमें जल्द ही इंदौर और राजस्थान भी जांच करने जाएगी।
एनएसए की कार्रवाई
सात साल सिहोरा में दुकान संचालित करने के बाद पिछले 11 महीने से शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थान बदल कर नकली खाद की फैक्टरी संचालित करने वाले मयंक के खिलाफ माढ़ोताल पुलिस ने एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दंडाधिकारी (डीएम) के पास भिजवाया है।
वहां से वारंट जारी होते ही इस मामले में भी उसकी गिरफ्तारी होगी। वहीं पुलिस ने उसके बड़े भाई महेश खत्री को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस एनएसए की फाइल तैयार कर रही है।