कोरोना वायरस संक्रमण के बीच महाराष्ट्र के धारावी से आज एक अच्छी खबर है। धारावी में अप्रैल के बाद से आज पहला दिन जब कोरोना वायरस का पिछले 24 घंटे में कोई नया केस सामने नहीं आया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक धारावी में अप्रैल महीने में कोरोना का पहला केस सामने आया था। इसके बाद यह मुंबई में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट के रूप में उभरा था।
झुग्गी झोपड़ियों वाले इस इलाके धारावी में कोरोना के कुल 3788 केस सामने आ चुके हैं। वर्तमान में यहां पर कोरोना वायरस के 12 एक्टिव केस हैं, इनमें से 8 होम आइसोलेशन में हैं जबकि चार कोविड देखभाल सेंटर मैं हैं। धारावी में अब तक 3464 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। बता दें कि 2.5 स्क्वायर किलो मीटर में फैले धारावी की झुग्गी झोपड़ियों में 650000 लोग रहते हैं। मुंबई में कोरोना वायरस का पहला केस आने के बाद लगभग 20 दिन बाद धारावी में कोविड-19 का पहला केस सामने आया था।
बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3431 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,13,382 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 71 मौतें हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49129 हो गई। उपचार के बाद कुल 1427 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1806298 हो गई।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 56823 है। मुंबई महानगर में दिन में 596 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 289800 तक पहुंच गई, जबकि बीमारी के कारण 11 और मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11056 हो गई।