दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने पुलिस कर्मियों को आदेश दिया है कि पीक समय में अनावश्यक पुलिस पिकेट ना लगाए जाएं। इसकी वजह से ट्रैफिक जाम और अन्य आपातकालीन वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है।
25 दिसंबर को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए सड़क पर लगाए जाने वाले अस्थायी बैरिकेड्स के कारण बड़े ट्रैफिक जाम लगने लगते हैं। इसकी वजह से आम जनता को परेशानी होती है और इमरजेंसी साधनों का आवागमन बाधित होता है।
पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वृहद रूप से जनता के फायदे के लिए यह निर्णय लिया गया है कि जब तक वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश न मिलें पीक समय के दौरान पुलिस पिकेट और बैरिकेड्स ना लगाए जाएं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि जब भी इस तरह के पिकेट लगाए जाते हैं तो चेकिंग की वजह से लंबे जाम लगने लगते हैं। ऐसी स्थिति में पिकेट को कम करके ट्रैफिक के आवागमन को जारी रखा जाना चाहिए। सामान्य रूप से यह जाम 6-7 मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए।