भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 195 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने मिलकर सात विकेट झटके। इसके अलावा डेब्यूटेंट मोहम्मद सिराज ने दो विकेट हासिल किए। पहले दिन का खेल टीम इंडिया के बॉलिंग डिपार्टमेंट के नाम रहा लेकिन विराट कोहली की जगह कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे को भी अपने बॉलरों का चतुराई से प्रयोग करने के लिए क्रेडिट मिलना चाहिए। भारत के पूर्व धुआंधार ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ की है।
वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के बारे में लिखा कि, ”रहाणे की शानदार कप्तानी और कुछ बेहतरीन गेंदबाजी बदलाव, साथ ही उम्दा फील्ड सजावट…बाकी का काम गेंदबाजों ने किया। अश्विन, बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार बॉलिंग की। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑलआउट करना सुखद है। अब बल्लेबाजों के पास मौका है कि वो इतना स्कोर बनाए कि उन्हें चौथी पारी में 36 रनों से ज्यादा रन न बनाने पड़ें। सहवाग ने यहां 36 रनों की बात इसलिए की क्योंकि भारत सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी थी।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के बाद भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे। टीम का एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा जो खाता खोले बिना ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए 28 रन बना लिए हैं। उनके साथ टीम के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 159 रन पीछे है, जबकि उसके नौ विकेट बाकी हैं।