भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बाॅक्सिंग-डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था। पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना पाई थी। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेटों से हराया था। अब बाॅक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम वापसी को बेताब है। विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने ओपनर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की सलाह दी है।
एएनआई के सवाल के जवाब में अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘देखिए सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि हर जगह ओपनर हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। मैं उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता। मैं उनको पूरी फ्रीडम देना चाहता हूं ताकि वह खुलकर खेल सकें।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि ओपनर हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। जब वह अच्छा स्टार्ट देते हैं तो आने वाले बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद रहता है। विराट की गैरमौजूदगी हमें काफी खल रही है।’
बाॅक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘पिछले कुछ दिन हमारे लिए काफी शानदार रहे। हमनें नेट्स में अच्छा वक्त बिताया। अगर मैं पहले टेस्ट मैच की बात करूं तो उसमें भी दो दिन हमारे अनुकूल रहे थे। हमारे लिए सिर्फ एक सेशन खराब रहा और हम पिछड़ गए। पहले टेस्ट मैच का ही प्लान हम दूसरे मैच में भी रखेंगे।’
बाॅक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल टीम के लिए ओपनिंग करेंगे। पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शाॅ को इस मैच में मौका नहीं दिया गया है। जबकि शमी की जगह मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। विराट की जगह रविन्द्र जडेजा की टीम में वापसी हो रही है।
टीम इंडिया का प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।