भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि कांग्रेस के युवराज कृषि सुधार कानून पर सिर्फ हवा-हवाई बातें कर रहे हैं। या तो उन्होंने कृषि सुधार कानून को ठीक से पढ़ा नहीं, या फिर पढ़ा तो समझा नहीं। नंदकिशोर यादव ने कहा कि वे कृषि कानून पर अपने अधकचरे ज्ञान से लोगों को गुमराह नहीं करें। कृषि कानून किसानों के हित में है। इस बात को किसान स्वीकार करेंगे और कांग्रेस के युवराज का एक और झूठ पकड़ा जाएगा।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस के युवराज को इतना तो ज्ञान होना चाहिए कि देश को नुकसान पहुंचाने वाले को देशभक्त नहीं कहा जा सकता। श्री यादव ने पश्चिम बंगाल के घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। कहा कि पूर्वी मिदनापुर में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की पदयात्रा में जिस तरह भीड़ उमड़ी, इससे जाहिर होता है कि पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।