अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट चुके हैं। विराट कोहली की कप्तानी में एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने 8 विकेट से हार का सामना किया था। विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए थे और अजिंक्य रहाणे की गलती के चक्कर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर लौटे थे। वह रनआउट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट रहा और भारत की हार की एक अहम वजह भी बना। मेलबर्न टेस्ट से पहले रहाणे ने बताया कि इस रनआउट को लेकर उन्होंने विराट से क्या कहा था।
मेलबर्न टेस्ट से एक दिन पहले रहाणे ने कहा, ‘दिन का खेल खत्म होने के बाद मैं विराट के पास गया और उनसे माफी मांगी, लेकिन वह बिल्कुल ठीक थे, वह इसको लेकर नाराज नहीं थे। हम दोनों को पता था कि हम किस परिस्थिति में थे, हम अच्छा खेल रहे थे, लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें हो जाती हैं, आपको इसका सम्मान करना होता है और आगे बढ़ना होता है।’ रहाणे ने माना कि उस रनआउट ने टीम इंडिया की पकड़ मैच से ढीली कर दी थी और ऑस्ट्रेलिया ने ढाई दिन में ही मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिया था। उन्होंने कहा, ‘यह काफी मुश्किल था, हम उस समय काफी अच्छा खेल रहे थे, हमारी साझेदारी अच्छी जा रही थी और मैं देख सकता हूं कि उस रनआउट से मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुक गया।’
मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की भी घोषणा हो गई है। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के रूप में दो क्रिकेटर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। वहीं रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत को भी टीम में जगह मिली है। टीम इंडिया का प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।