पश्चिम बंगाल में भले ही अभी आधिकारिक रूप से चुनावी बिगुल नहीं बजा है, मगर राजनीतिक पार्टियों के बीच सियासी दंगल जारी है। शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के बाद सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है और अब रैलियों में भी जुबानी जंग दिखने लगी है। बुधवार को जहां एक ओर तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने शुभेंदु अधिकारी के होम टाउन पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंताई में रैली कर अपना दमखम दिखाया और उन्हें निशाने पर लिया तो वहीं आज उसी जगह पर शुभेंदु अधिकारी अपनी सियासी ताकत दिखाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में 19 दिसंबर को भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्वी मिदनापुर में शुभेंदु अधिकारी की पहली रैली होगी। इस दौरान राज्य में भाजपा के युवा विंग के अध्यक्ष सौमित्र खान भी अधिकारी की रैली में मौजूद रहेंगे, जिन्होंने हाल ही में टीएमसी में जाने के बाद अपनी पत्नी सुजाता मंडल खान के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर किया है। इससे पहले शुभेंदु ने भारतीय जनता पार्टी के नेता के तौर पर अपनी पहली रैली मंगलवार को बर्दवान में की थी।