राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क दुर्घटना में घायल व मृतकों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान एम्बुलेस में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा जेवर व नकदी चुराने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा करते हुए चंदवाजी थान पुलिस ने एम्बुलेंस में कार्यरत दो संविधा कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान जेवर व नकदी चुराने की कई वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों से अभी पूछताछ कर रही है जिसमें अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
चंदवाजी थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान शव से जेवरात चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी सद्दाम हुसैन और मोहन लाल को किया गिरफ्तार किया है। चंदवाजी थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल व मृतकों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान उनके जेवर व नकदी चुराने के मामले का खुलासा किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी 108 एम्बुलेंस में संविदा कर्मचारी है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में मृतकों-घायलों को अस्पताल ले जाते समय सोने-चांदी के जेवरात चुराने की दर्जनों वारदातें करना कबूल किया है।
नव शादीशुदा दम्पति का सड़क हादसें मौत हुई तो हुआ खुलासा
दिल्ली रोड पर चंदवाजी थाना इलाके में 14 दिसंबर को एक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसें में 10 दिन पहले शादीशुदा नव दम्पति गंभीर घायल हो गए। दोनों की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। मृतक महिला ने शादी के जेवर पहन रखे थे। इन जेवरों को एम्बुलेंस कर्मचारी सद्दाम और मोहन चुरा लिए। नव दम्पति की मौत के बाद मृतक महिला के जेवर नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।