रेलवे स्टेशन के पास होटल में रुके आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक सात युवकों के पास दो तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के चलते अधिक रौनक नहीं रहती। ऐसे में सुबह के वक्त ई रिक्शा से आए सात युवकों ने कमरा तलाश किया। इसके बाद यहां एक होटल में इन सभी ने कमरा लिया और अपना सामान रख लिया। युवकों के बारे में पुलिस को मिली किसी खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने अचानक होटल में सर्च की। सात युवकों को हिरासत में लेकर इन्हें सुनगढ़ी थाने ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक युवकों पास दो तमंचे व कुछ कारतूस मिले हैं। अभी पूरे मामले में कोई भी कुछ कहने से इंकार कर रहा है।