केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध अब भी बरकरार है। कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 24वें दिन भी जारी है। किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगें मानने की अपील की है।
वहीं सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि कानून वापस नहीं होगा, लेकिन संशोधन संभव है। गौरतलब है कि किसान यूनियनों ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज कर दिया है। – यूपी गेट : गाजीपुर बॉर्डर पर डटे अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के नेता सरदार वीएम सिंह ने कहा कि कल सुबह 11 बजे ट्रैक्टरों की आवाजाही रोकने को लेकर यहां प्रशासन के साथ बैठक होगी। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो सड़क के दोनों ओर जाम लगाया जाएगा।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज ऐलान किया है कि किसान आंदोलन में अब तक जिन किसानों की कहीं भी मृत्यु हुई है उनकी आत्मा की शांति के लिए कल गांव-गांव में शहीदी दिवस मनाया जाएगा।
– नए कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर पलवल जिले के गांव अटोंहा में चल रहे किसान आंदोलन में किसानों को समर्थन देने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद।
गुरुग्राम : दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के किसानों ने एसवाईएल नहर का मुद्दा उठा दिया है। गुरुग्राम में भाजपा समर्थित किसान एसवाईएल नहर का मुद्दा लेकर गुरुग्राम के लघु सचिवालय के सामने 1 दिन के उपवास पर बैठ गए हैं। यहां पर किसानों के साथ गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के विधायक सुधीर सिंगला, सोहना विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजय सिंह भी उपवास में शामिल हुए हैं। इस उपवास में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं किसानों का यह उपवास शाम 5:00 बजे तक चलेगा।
– फरीदाबाद : एसवाईएल के पानी की मांग और खेती कानून के समर्थन में सेक्टर-12 में उपवास पर बैठे भाजपा के विधायक, पदाधिकारी और वर्कर्स।
नोएडा : दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने के समर्थन करने पहुंचे किन्नर।
-चिल्ला बॉर्डर : एटा फिरोजाबाद से किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे किसान।
– कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बाॅर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी सोलर पैनल से फोन और ट्रैक्टर की बैट्री चार्ज कर रहे हैं। अमृत सिंह ने बताया कि वह सोलर प्लेट साथ लेकर आए हैं कि अगर फोन की बैट्री डाउन हो जाएगी तो घर पर बात नहीं हो पाएगी, सरकार क्या सुविधा देगी वो हमारी मांग तो मान नहीं रही।