दिल्ली-एनसीआर में जारी कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के तीन प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति शुक्रवार को काफी खराब रही। बुलंदशहर, गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता का स्तर सबसे ज्यादा खराब रहा। प्रदूषण निगरानी सूचकांक ऐप समीर के अनुसार, शुक्रवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 326 दर्ज किया गया, बुलंदशहर में 340 तथा में ग्रेटर नोएडा 326 दर्ज किया गया।
ऐप के अनुसार, नोएडा में एक्यूआई 315 दर्ज किया गया, दिल्ली में एक्यूआई 301, बागपत में 268, हापुड़ में 103, फरीदाबाद में 222, गुरुग्राम में 243, आगरा में 158, बल्लभगढ़ में 117, भिवानी में 141, मेरठ में वायु गुणवत्ता का स्तर 309 दर्ज किया गया।
बर्फीली हवाओं से ठिठुरा दिल्ली-एनसीआर,3 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
गौरतलब है कि गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण में काफी कमी आई थी और यहां के ज्यादातर शहर यैलो और ऑरेंज जोन में आ गए थे, जबकि शुक्रवार को यहां के प्रमुख शहर रेड जोन में आ गए।
नोएडा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिले में अक्टूबर माह से ग्रैप लागू है तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले और वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ (आपात) श्रेणी में माना जाता है।