Hyundai Car Price Hike: साल के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और इसी के साथ वाहन निर्माता कंपनियां अपने गाड़ियों की कीमत को अपडेट करने में लगी है। मारुति सुजुकी और महिंद्रा के बाद अब दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भी अपने गाड़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि सभी मॉडलों की कीमत में इजाफा किया जाएगा।
वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी के पीछे कंपनी ने इनपुट कॉस्ट और मैटेरियल की कीमत में इजाफा का हवाला दिया है। कंपनी अपने व्हीकल लाइन-अप के दाम में उनके मॉडल, फ्यूल टाइप और वैरिएंट्स के आधार पर बढ़ोत्तरी करेगी। यह नई कीमतें अगले महीने यानी कि 1 जनवरी से लागू की जाएंगी। जो वाहन 31 दिसंबर के पहले बुक किए जाएंगे उन पर नई कीमतें लागू नहीं होंगी।
कम दाम में खरीदारी का आखिरी मौका: मौजूदा समय में हुंडई के व्हीकल लाइन-अप में Creta, NIOS, Venue और i20 जैसी बेस्ट सेलिंग मॉडल शामिल हैं। इसी साल मार्च महीने में कंपनी ने Creta के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लांच किया था, जिसके थोड़े दिनों के बाद ही देश में कोराना वायरस के चलते लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है।
इसके अलावां बीते नवंबर महीने में कंपनी ने Hyundai i20 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लांच किया था। महज 40 दिनों के भीतर ही कंपनी ने इस कार के 30,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है। इस प्रीमियम हैचबैक को कंपनी ने 6.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया था। इसमें कंपनी ने नए फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है। वहीं कंपनी की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue की शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये है। यदि आप भी कम दाम में Hyundai की कारें खरीदना चाहते हैं तो यह आखिरी मौका है।