अपनी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की सोच रहे लोगों के लिए एक राहत की खबर है। अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग का प्रतीक्षा समय कम हो गया है। जहां बीते महीने करीब एक महीने का प्रतीक्षा समय था। वहीं अब घटकर 10 से 15 दिन हो गया है। परिवहन विभाग में वाहन संबंधी कार्य के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता खत्म होना इसकी वजह बताई जा रही है।
www.bookmyhsrp.com और www.makemyhsrp.com पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा है। टाइम स्लॉट भी व्यक्ति अपनी सहूलियत के अनुसार चुन सकता है।
रोजमार्टा के एजीएम ऑपरेशन्स राधा कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि अलग वाहन निर्माता कंपनी के आधार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग के लिए प्रतीक्षा समय में कमी आई है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर डीलर के पास में नंबर प्लेट बनवाकर पहुंचा दी जाए, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने कहा कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूरी है। हालांकि बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन संबंधी कार्य न करने के आदेश पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए विभाग की वेबसाइट बनने तक वर्तमान कार्यरत वेबसाइट पर ही बुकिंग होगी। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दिल्ली या किसी अन्य प्रदेश में वाहन ले जाने पर लोगों को दिक्कत न हो, इसलिए नंबर प्लेट लगवा लें