दिल्ली में कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बुधवार को कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की लिस्ट में रखा जाएगा। इन्हें भी वैक्सीनेशन के पहले फेज में वैक्सीन दी जाएगी। हालांकि पहले सरकार ने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों टीकाकरण में प्राथमिकता देने की बात कही थी।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल दिल्ली में कोरोना के 1,617 मामले आए जिससे मई के बाद पहली बार सकारात्मकता दर 2% से नीचे रही है। ये मई से लेकर अभी तक की सबसे कम सकारात्मकता दर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि यह 8% से कम रहनी चाहिए। पिछले पांच दिनों से यह 3% से कम चल रही है। पिछले 15 दिनों से 5% से कम है।उन्होंने कहा कि मैं अब भी लोगों से मास्क पहनने की अपील करूंगा। मैं यह नहीं कह सकता कि COVID-19 की तीसरी लहर खत्म हो गई है, लेकिन इसका प्रकोप अब कम होता दिख रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस माह की शुरुआत में सभी विपक्षी नेताओं को बताया था किया कि अगले कुछ हफ्तों में एक COVID-19 वैक्सीन तैयार होने की उम्मीद है, और जैसे ही वैज्ञानिक इसके लिए हरी झंडी देंगे भारत में टीकाकरण शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुजुर्गों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने COVID-19 टीकाकरण के संबंध में विपक्षी नेताओं से सुझाव मांगे हैं।
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के करीब
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 700 से अधिक की गिरावट आने से इनकी संख्या घटकर अब 14 हजार के करीब रह गई तथा साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के करीब पहुंच गई है। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। मंगलवार को यहां सक्रिय मामले 767 और घटकर 14,480 रह गए। राजधानी में संक्रमण की दर घटकर अब 1.6 प्रतिशत रह गई है।
दिल्ली में तीन दिसंबर को संक्रमण की दर 4.96 थी जो गिरकर चार दिसंबर को 4.78, पांच दिसंबर को 4.2 प्रतिशत, छह दिसंबर को 3.68 प्रतिशत और सात दिसंबर को 3.15 प्रतिशत रह गई। आठ दिसंबर को यह बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गई। नौ दिसंबर को गिरकर 3.42 प्रतिशत और दस दिसंबर को 2.46 रह गई। इसके बाद 11 दिसंबर को बढ़कर 3.33 प्रतिशत पर पहुंच गई। 12 दिसंबर को गिरकर 2.64 प्रतिशत पर आ गई और 13 दिसंबर को मामूली रूप से बढ़कर 2.74 प्रतिशत पर पहुंच गई। 14 दिसंबर को फिर से गिरकर 2.15 प्रतिशत पर आ गई।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को1,617 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,10,447 हो गई है, जबकि 2,343 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,852 हो गई। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 96 फीसदी के करीब 95.97 प्रतिशत पहुंच गई है। इस दौरान 41 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,115 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।