भारतीय बाजार में किफायती और स्पेसिएश (ज्यादा जगह वाली) कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। इस समय बाजार में कई ऐसी गाड़ियां मौजूद हैं जो कि कम कीमत में आपको बेहतर स्पेस और सीटिंग कैपेसिटी प्रदान करती है। यदि आप भी किसी ऐसी ही कार की खोज कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। आज हम आपको देश की सबसे किफायती 7 सीटर कारों के बारे में बताएंगे, तो आइये जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में-
5- Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो इस सेग्मेंट में खासी मशहूर है, शहर से लेकर गांव तक यह एमपीवी खासी मशहूर है। दमदार इंजन क्षमता और बेहतर स्पेस के चलते लोग इसे खासा पसंद करते हैं। Bolero में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 75PS की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, एयर कंडीशन, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किँग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
कीमत: 7.64 लाख रुपये से लेकर 9.01 लाख रुपये के बीच।
माइलेज: 20 किलोमीटर प्रतिलीटर।
4- Maruti Ertiga: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की मशहूर एमपीवी Ertiga को हाल में नए अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावां यह CNG- के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें कुछ खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, 7.0 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग इत्यादि शामिल हैं।
कीमत: 7.59 लाख रुपये से लेकर 10.13 लाख रुपये के बीच।
माइलेज: पेट्रोल 17.99 किलोमीटर और CNG 26.08 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
3- Renault Triber: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो की किफायती एमपीवी Triber भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। कंपनी ने इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, तीसरी पंक्ति के लिए AC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके थर्ड रो में डिटैचेबेल सीट दिया गया है जिसे जरूरत पड़ने पर आप हटा भी सकते हैं।
कीमत: 5.12 लाख रुपये से लेकर 7.34 लाख रुपये के बीच।
माइलेज: 20.0 किलोमीटर प्रतिलीटर।
2. Datsun Go Plus: जापानी वाहन निर्माता दैटसन की सबसे किफायती 7 सीटर एमपीवी कार गो प्लस को हाल ही में अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 68PS की पावर और CVT गियरबॉक्स के साथ 77PS की पावर जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 7-इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, 14 इंच का एलॉय व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत: 4.19 लाख रुपये से लेकर 6.89 लाख रुपये के बीच।
माइलेज: 19 किलोमीटर प्रतिलीटर।
1- Maruti Eeco: मारुति इको अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है, हाल ही में इसे नए BS6 इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 73PS की पावर और 98Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें टू व्हील ड्राइव सिस्टम का प्रयोग किया गया है। इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत: 3.80 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये के बीच।
माइलेज: 16.11 किलोमीटर प्रतिलीटर।