गिट्टी के कारोबार में शामिल मूलरूप से आजमगढ़ निवासी एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गईं । उसका शव सोमवार की रात ढाई बजे राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा ढाबा के पास खड़े उसी के एसयूवी वाहन में बीच वाली सीट पर मिला। वाहन में खून के छींटे न मिलने से ये बात सामने आ रही है कि हत्या कहीं और कर शव सहित गाड़ी यहां ख़डी कर दी गईं । पुलिस का दावा है कि हत्या के मामले में अहम सुराग मिले हैं। 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया जाएगा।
सोमवार की रात ढाई बजे पुलिस कण्ट्रोल रूम को किसी ने फोन पर सूचना दी कि उरमौरा ढाबा के पास खड़े स्कार्पियो में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। मौक़े पर पहुंची पुलिस स्कार्पियों गाड़ी की बीच वाली सीट पर पड़े एक व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल लें आई। यहां जाँच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जाँच में पता चला कि उक्त व्यक्ति के सीने में दो गोली लगी है। एएसपी मुख्यालय ओपी सिंह ने बताया कि मरने वाले की पहचान राम मोहन यादव के रूप में की गईं है। वह मूल रूप से आजमगढ़ का निवासी था । सुकृत में एक क्रशर स्टोन से जुड़ कर गिट्टी आदि की ठेकेदारी करता था ।
कहा कि मृतक आजमगढ़ के एक बड़े सपा नेता का करीबी जरूर था, लेकिन सपा का नेता या कार्यकर्ता नहीं था। वह अभी कुछ दिन पहले ही 307 के एक मामले में बेल पर था। श्री सिंह के अनुसार पुलिस की पड़ताल में ये बात सामने आ रही है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को उरमौरा स्थिति ढाबा के पास उसी के वाहन में छोड़ दिया गया। उसके सीने पर दो गोली के निशान हैं। जो सम्भवतः 0.32 बोर के पिस्टल के हैं। एएसपी ने दावा किया की अब तक की पड़ताल में पुलिस हत्यारोपियों के करीब पहुंच चुकी है। इस मामले का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा।