बिहार के मुंगेर जिले में गंगटा जंगल में रविवार देर रात 12 बजे सवा लाख स्थान से पूर्व चोर पुलवा के समीप लगभग दो दर्जन वाहनों में लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने कई लोगों को बेरहमी से पीटा।
इस बीच पुलिस की गश्त गाड़ी को जंगल में लूट की भनक लगी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लुटेरों को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस ने एक लुटेरे को दबोच लिया जबकि उसके साथी फायरिंग करते हुए भाग निकले। पकड़ा गया लुटेरे बांका जिला के गोरखडीह खेसर का टुनटुन यादव है। उसके पास से पुलिस ने एक दर्जन मोबाइल, नकदी और टेपरेकॉर्डर बरामद किया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके एक साथी को गंगटा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाद लूट के शिकार गंगटा थाना पहुंचे और मामले को लेकर आवेदन दिया। लुटेरे की पिटाई से जख्मी गंगा सराय निवासी रंजीत पासवान, लोना निवासी मनोज कुमार यादव, नीमा जमुई निवासी वरुण कुमार सिंह, घोसवारी पटना निवासी राजेश रोशन का इलाज खड़गपुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जमुई निवासी चंदन कुमार से 2400 रुपए नगद और एक मोबाइल, बंगलवा निवासी रामविलास भगत से 14 हजार नगद और एक मोबाइल के अलावा से लूट की गई। लूट के दौरान बदमाशों ने कुछ वाहन के शीशे भी फोड़ दिये गए।
घटना की बाबत एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि लूट की घटना की सूचना पुलिस गश्त गाड़ी को मिली तो पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंच एक लुटेरे को पकड़ लिया। उसके पास से लूट के 12 मोबाइल 11200 नगद एवं तीन वाहनों का बाजा बरामद हुआ है। पूछताछ में गिरोह का पता चला है। जल्द ही सबको दबोचा जाएगा