भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जानी है। लेकिन विराट कोहली अंतिम तीन टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा अगले महीने बच्चे को जन्म देंगी। जिसके कारण विराट पहले टेस्ट मैच के बाद भारत वापस चले आएंगे। अब उनकी जगह किस बल्लेबाज को खेलना चाहिए। इस पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय दी है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे को कोहली की जगह खेलने के लिए सबसे सही माना है।
डेविड वॉर्नर के न होने पर ओपनिंग के लिए मार्नस लाबुशेन ने ठोका दावा
नेटवर्क 7 पर चर्चा के दौरान गावस्कर ने कहा, ‘विराट की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे को नम्बर चार पर खेलना चाहिए। और उनकी जगह शुभमन गिल या फिर के एल राहुल को मौका दिया जाना चाहिए।’ विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद से ही टेस्ट मैचों में नम्बर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके वापस आने के बाद भारत को उनका विकल्प खोजना आसान नहीं होगा।
ये खिलाड़ी हैं दावेदार
पहले टेस्ट मैच के बाद बहुत हद तक साफ हो जाएगे कि विराट की जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। उम्मीद है कि के एल राहुल, हनुमा विहारी और शुभमन गिल में से किसी एक को जगह मिलेगी। के एल राहुल दोनों अभ्यास मैच से बाहर रहे हैं। ऐसे में हनुमा विहारी और शुभमन गिल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।