दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जबकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। घने कोहरा की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम रही।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के निवासियों ने शनिवार सुबह आईटीओ, वजीराबाद, मजनूं का-टीला, तुगलकाबाद जैसे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ आसमान में बादल छाए रहे। भारत के मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने की आशंका जताई की है। आईएमडी के अनुसार, अगले दो घंटों के दौरान दक्षिण-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट, चांदपुर, बिजनौर, नजीबाबाद और सहारनपुर में हल्की तीव्रता की बारिश होने की उम्मीद है।
आईएमडी ने ट्ववीट पर बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान आज दक्षिण-दिल्ली, पूर्वोत्तर दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, जीआर नोएडा, दादरी, गाजियाबाद, मेरठ, गढ़ मुक्तेश्वर, इंदिरापुरम, छपरौला, मोदीनगर, पिलखुआ, नजीबाबाद के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ आंधी चलेगी।