नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डालकर बैठे हजारों प्रदर्शनकारियों के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को भी कुछ रास्ते बंद किए, जबकि कुछ पर डायवर्जन रहा। इस कारण वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का दबाव अधिक हो गया और जाम की स्थिति बन गई।
सीमा के ये रास्ते थे बंद
सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, झरोदा बॉर्डर, लामपुर बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, प्याऊ मनियारी, सफियाबाद आदि।
इन मार्गों पर जाम
पुलिस ने हरियाणा जाने के लिए धौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डुंडाहेडा बॉर्डर का इस्तेमाल करने को कहा। डायवर्जन के कारण इन वैकल्पिक मार्गों पर जाम लगा।
इन सड़कों पर भी रही परेशानी
बाहरी रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक है। हरियाणा के सोनीपत, पानीपत से लोग पहले यूपी लोनी, बागपत के रास्ते या फिर पेरिफेरल रोड का प्रयोग करना पड़ रहा है। इस कारण इन मार्गों पर भी दबाव अधिक होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।