मध्य प्रदेश के उज्जैन में शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती का यौन शोषण करने वाले दुष्कर्म के आरोपी पुलिस आरक्षक अजय अस्तेय को बचाने का षडयंत्र करने वाले उसके दो सहकर्मियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उनकी बर्खास्तगी की तैयारी चल रही है।
डीएनए जांच में आरोपी अजय अस्तेय की जगह स्पर्म और ब्लड का नमूना देने पहुंचे बलराम सूर्यवंशी और षड़यंत्रकर्ता दो अन्य आरक्षकों घनश्याम और तबरेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। मुख्य आरोपी अजय पहले से ही जेल में है।
पुलिस ने बताया आरोपी अजय ने दुष्कर्म साबित होने से बचने के लिए नीलगंगा थाने में पदस्थ घनश्याम और महिला थाने के आरक्षक तबरेज के साथ मिलकर स्पर्म और ब्लड सैंपल बदलवाने का षड़यंत्र रचा। इसके लिए उन्होंने सैंपल देने के लिए अजय के रिश्तेदार बलराम सूर्यवंशी को बुलाया। जांच के लिए तैनात की गई एक महिला सब इंस्पेक्टर के अलर्ट रहने से यह मामला खुल गया कि सैंपल बदलवाने की कोशिश की गई है। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दोनों आरक्षकों और बलराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरक्षकों की बर्खास्तगी की तैयारी भी शुरू हो गई है।
एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने सिलसिलेवार दी जानकारी
एसपी ने पूरे मामले में सोमवार को खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी आरक्षक अजय अस्तेय को शनिवार को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल नीलगंगा थाने की सब इंस्पेक्टर हेमलता लेकर गई थीं। वहां पहले से ही महिला थाने का आरक्षक तबरेज और नीलगंगा थाने का आरक्षक घनश्याम मौजूद था। इनके अलावा आरोपी अजय का एक रिश्तेदार बलराम सूर्यवंशी भी वहां खड़ा था। वीर्य और खून के नमूने लेने के लिए जब डॉक्टर ने आरोपी को बुलाया तो घनश्याम और तबरेज ने अजय के बजाय बलराम को अंदर भेज दिया। डॉक्टर चूंकि अजय को पहचानते नहीं थे इसलिए बलराम को ही अजय मानकर उनके नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी बीच एसआई हेमलता ने देखा कि आरोपी अजय तो बाहर ही खड़ा है तो अंदर नमूना देने कौन गया। हेमलता ने डॉक्टर से पूछा कि आप किसके नमूने ले रहे हैं तो जवाब दिया कि जिसे आप लेकर आईं हैं। एसआई ने कहा कि यह तो आरोपी ही नहीं है। इतना सुनते ही डॉक्टर भड़क गए। एसआई ने भी इसकी जानकारी थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। इस तरह से मामला समय रहते खुल गया।
बर्खास्तगी की कार्रवाई की तैयारी
एसपी ने बताया कि उसी वक्त आरक्षक तबरेज व घनश्याम और बलराम सूर्यवंशी को हिरासत में ले लिया गया। जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों को इसी मामले में मिथ्या साक्ष्य गढ़ने के आरोप में सह आरोपी बनाया गया है। आरक्षक तबरेज और घनश्याम की बर्खास्तगी के लिए तीन से चार दिन के भीतर पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
तीन साल पहले ही हुए थे भर्ती
एसपी ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी अजय और उसके साथ आरक्षक तबरेज व घनश्याम तीन साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुए थे।
यह है मामला
मामला उन्हेल इलाके का है। यहां के न्यू अशोक नगर में एक युवती किराए के मकान में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी। लड़की की दोस्ती पड़ोस में रहने वाले कॉन्स्टेबल अजय अस्तेय से हुई। उसने युवती को शादी का सब्जबाग दिखाया और 3 साल तक उसका शोषण करता रहा। 4 दिसंबर को युवती को अजय की सगाई किसी अन्य लड़की से होने का पता चला तो कॉन्स्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज होने के कुछ ही घंटे बाद अजय को नागझिरी में शादी समारोह से लौटते समय गिरफ्तार कर लिया था।