धनबाद से चलकर फिरोजपुर कैंट जाने वाली किसान एक्सप्रेस 03307 अब अयोध्या होकर लखनऊ आएगी। यह ट्रेन मंगलवार से वाया अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ ट्रेन पहुंचने का समय दोपहर 03:25 बजे आकर 15 मिनट ठहराव करके फिरोजपुर के लिए रवाना होगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 03308 गुरुवार से फिरोजपुर से चलकर लखनऊ सुबह 10:20 बजे पहुंचकर 10 मिनट का ठहराव करके धनबाद के लिए रवाना होगी। यह परिवर्तन अगले आदेशो तक प्रभावी रहेगा।
वाराणसी के सभी स्टेशन से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन, हावड़ा-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन 18 दिसंबर से चलेगी
हावड़ा-प्रयागराज रूट पर 18 दिसंबर से विशेष ट्रेन चलेगी। हावड़ा-प्रयागराज-रामबाग विशेष ट्रेन (02333/02334) के सभी कोच आरक्षित होंगे। यह ट्रेन रात आठ बजे हावड़ा से चलेगी और अगले दिन सुबह 8.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, काशी स्टेशन से 9.16 बजे और कैंट स्टेशन से 9.40 बजे व बनारस स्टेशन से 9.48 बजे और 10.39 बजे ज्ञानपुर रोड स्टेशन से छूटेगी।
यह ट्रेन वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जीसीडीह, झाझा, कियुल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना जं, दानापुर, बिठा, आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव, बक्सर, दिलदार नगर जं, जमनियां, पंडित दीनदयाल उपध्याय जं, काशी स्टेशन, कैंट स्टेशन, बनारस (मंडुवाडीह), ज्ञानपुर रोड होते हुए दोपहर 12 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि वापसी में प्रयागराज रामबाग से दोपहर 3.40 पर छूटेगी। ज्ञानपुर रोड पर 4.52, बनारस (मंडुवाडीह) स्टेशन से 5.43, कैंट स्टेशन से 6.18 और काशी स्टेशन से 6.20 बजे छूटेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी।