राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर घटने के साथ-साथ कोरोना के नए मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को कोरोना के नए 1674 मामले मिले। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 3818 रही। जबकि एक दिन में 63 लोगों की मौत हुई। बीते दस दिन पर आधारित मृत्य दर बढ़कर 2.14 फीसदी हो गई। वहीं कोरोना संक्रमण की दर घटकर 3.15 फीसदी पर पहुंच गई।
अक्टूबर के बाद दिसंबर में मिले दो हजार से कम मामले
अक्टूबर महीने की 12 तारीख के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि राजधानी में दो हजार से कम मामले आए है। 12 अक्टूबर को कोरोना के 1849 मामले सामने आए थे। जिसके बाद अब दिसंबर महीने की सात तारीख को दो हजार से कम मामले देखने को मिले है।
संक्रमण दर घटकर 3.15 फीसदी हुई
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 53207 सैंपल की जांच हुई। जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 21362 और आरटीपीसीआर से 31845 लोगों की जांच की गई। जांच संक्रमण की दर घटकर 3.15 फीसदी हो गई। कोरोना को लेकर अब तक 6793919 सैंपल की जांच हो चुकी है।
होम आइसोलेशन में 14 हजार के करीब मरीज
होम आइसोलेशन में कोरोना के 14279 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए 6023 मरीज भर्ती है। इसक अलावा कोविड केयर सेंटर में 388 और कोविड हेल्थ सेंटर में 122 मरीज है। कोविड केयर सेंटर में 580 बेड पर विदेशों से आने वाले क्वारांटाइन वाले मरीज भर्ती है। दिल्ली में कोरोना के 22486 सक्रिय मरीज है। इसक अलावा अलग-अलग अस्पतालों में 12790 बेड खाली है।
9700 से अधिक लोगों की हुई मौत
दिल्ली में कंटनेमेंट जोन की संख्या 6292 हो गई है। कोरोना के कुल 593924 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 561732 मरीजों ने कोरोना को मात दी और संक्रमण की दर 8.74 फीसदी है। साथ ही 9706 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.63 फीसदी है।