चार दिन पहले पूर्व मंत्री इमरती देवी को ग्वालियर में सरकारी मकान ख़ाली करने का नोटिस स्थानीय लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा द्वारा दिया गया था। जैसे ही पूरा मामला सुर्खियों में आया नोटिस देने वाले कार्यपालन यंत्री का तबादला भोपाल कर दिया गया। अफसर का ट्रांसफर तो हुआ ही साथ ही बंगला खाली कराने वाले नोटिस को भी निरस्त कर दिया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव हार के बाद इमरती देवी को मंत्री पद से इस्तीफा बिना पढ़ा था और उनको एलॉटेड सरकारी बंगलो को भी खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को उनके पास कोई सरकारी पद न होने के कारण उनके मंत्री पद के दौरान ग्वालियर में आवंटित 44ए, झांसी रोड़ स्थित सरकारी बंगलो खाली कर आधिपत्य लोक निर्माण विभाग को सौपने का आदेश स्थानीय कार्यपालन यंत्री ओम हरि शर्मा ( लोक निर्माण विभाग, ग्वालियर) द्वारा मध्यप्रदेश के गृह विभाग द्वारा दिए गए आदेश के संदर्भ में प्रेषित किया गया था, जिसके बाद उनका स्थानांतरण भोपाल कर दिया गया एवं बंगला खाली करने के आदेश को निरस्त कर दिया गया।