मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एक बार फिर मप्र में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा तेज हो गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 7 दिसंबर को भोपाल पहुंच रही हैं, इसलिए माना जा रहा है कि 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव में 28 में से 19 सीटें जीतकर बीजेपी ने बहुमत प्राप्त कर लिया है। हालांकि उपचुनाव में बीजेपी के तीन मंत्रियों की हार हुई है। अब कैबिनेट में खाली पड़े 6 सीटों पर किनकी किस्मत चमकेगी? इसका निर्णय किया जा सकता है।
वैसे खाली पड़ी छह सीटों में से दो पर ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंप के तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत की शपथ होनी है। दूसरी तरफ उपचुनाव में इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया, और ऐंदल सिंह कसाना के चुनाव हारने के बाद बीजेपी अपने खेमे से दो-तीन लोगों को मंत्री पद सौंप सकती है। हालांकि सिंधिया खेमा चाहता है कि सिलावट और राजपूत के अलावा भी उनकी तरफ के 1 या 2 लोग को मंत्री बनाया जाए।
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर वापस भोपाल आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संगठन से चर्चा के बाद इस पर निर्णय ले सकते हैं। अभी शिवराज कैबिनेट में 28 मंत्री मौजूद है। चर्चा है कि 7 को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के भोपाल पहुंचने के बाद 8 को सीएम शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।