सीतापुर जिले में हर्ष फायरिंग में तमंचे से फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद करने की कार्रवाई पुलिस ने की है। उधर लखनऊ ट्रामा सेण्टर में भर्ती युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी है। सीओ सदर का कहना है कि घायल युवक के चाचा की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है। कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों के बयान भी दर्ज हुए हैं, जिसमें लोगों ने यह बताया है कि समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी।
बता दें कि महोली कोतवाली क्षेत्र के सिंघौड़ा गांव में बुधवार रात तिलक समारोह का आयोजन था। संजय सिंह के घर उसके चचेरे भाई का तिलकोत्सव था। इसमें काफी लोग शामिल थे। बुधवार देर रात हर्ष फायरिंग हुई और एक गोली इमलिया सुल्तानपुर के रोजहा निवासी राजू सिंह के लग गई। गंभीर अवस्था में उसे पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रामा सेण्टर ले जाया गया। उपचार के दौरान युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी है।
उधर सूचना मिलने पर देर रात ही सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजय और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। कुछ लोगों के बयान भी दर्ज हुए। जांच पड़ताल के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया। सीओ सदर ने बताया कि युवक के चाचा सुरेश पाल सिंह की तहरीर पर सदरपुर निवासी रवि सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया। तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ है। रवि सिंह को जेल भेजा जा रहा है।