गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र की सब्जी मंडी के पास से डकैती की योजना बनाते छह बदमाशों को पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उनके दो साथी फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश अंतरजनपदीय गिरोह से जुड़े हुए हैं। बदमाश कैम्पियरगंज में देशी शराब की दुकान में, पीपीगंज में एवं सिद्धार्थनगर में मटर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने उनके पास से तमंचा और दो लग्जरी वाहन भी बरामद किया है।
बदमाशों के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि कैम्पियरगंज, पीपीगंज और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की धर पकड़ में मंगलवार की रात निकली हुई थी। इस बीच मुखबिर से पीपीगंज सब्जी मंडी के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने हमला बोल दिया। मुठभेड़ में पुलिस ने छह बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों की पहचान संतकबीरनगर के मेंहदावल के उत्तर पट्टी निवासी बलराम, महराजगंज के पनियरा निवासी शक्ति कुमार गौड़, मेहदावल निवासी बुद्धिराम, संजय जायसवाल, गणेश, संदीप शुक्ला के रूप में हुई है।
एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाश मेंहदावल, संतकबीरनगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे थे। वे कमरे से लग्जरी वाहन से निकलते थे और गोदाम से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बलराम और शक्ति कुमार गौड़ इस गिरोह के सरगना है। इनके पास से बरामद गाड़ियों की जांच होगी। वाहन चोरी के है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।
फरार बदमाशों पर घोषित होगा इनाम
बदमाशों के फरार साथियों की पहचान सिकरीगंज क्षेत्र के रोहारी गांव निवासी आतम साहनी और संतकबीर नगर जिले के मेहदावल क्षेत्र के हर्दी हट्टा ठठराई मोहल्ला निवासी गोलू के रूप में हुई है। फरार दोनों बदमाशों पर इनाम घोषित किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही इनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह हुई है बरामदगी
बदमाशों के पास से पुलिस ने 59 पेटी देशी शराब , एक तमंचा 12 बोर , एक तमंचा 38 बोर , दो कारतूस 12 बोर , दो कारतूस 38 बोर, 20 बोरी मटर दाल ,10 बोरी मटर, बीज गोदाम से सम्बन्धित गेहूं बीज व जैविक खाद, 2000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त 01 टाटा सफारी , 01 सफेद कार मारूती स्टीम, 01 पिकप महेन्द्रा ,02 बाइक।