रुग्राम जिले के सोहना की पीर कॉलोनी में खाली प्लॉट की दीवार और लोहे का गेट गिरने से एक नौ साल की बच्ची की मौत हो गई और दीवार के पास खले रहे पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को सोहना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
झूलने के दौरान हुआ हादसा
बुधवार शाम पांच बजे सोहना के वार्ड-13 में स्थित पीर कॉलोनी में खाली प्लॉट की दीवार के साथ लगे करीब पांच फुट ऊंचे लोहे के गेट पर कॉलोनी के बच्चे झूल रहे थे। दीवार कमजोर होने के कारण गेट एक साथ झूल रहे छह बच्चों का वजन झेल नहीं सका। अचानक गेट और दीवार बच्चों समेत जमीन पर धड़ाम से गिर गई। इसमें छह बच्चे मलबे दब गए। बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के मकानों से लोग बाहर आए और बच्चों को मलबे से निकालने का काम शुरू किया। हादसे में सबसे अधिक चोट 9 वर्षीय शिल्पा को आईं। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथ खेल रहे उसके आठ वर्षीय भाई शिवम, चार वर्षीय बहन मुस्कान, शिल्पा की छह वर्षीय चचेरी बहन साधना, सात वर्षीय भाई प्रिंस और सात वर्षीय कलवा उर्फ जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में साधना, शिवम और मुस्कान की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम रेफर कर दिया गया, जबकि कलवा उर्फ जितेंद्र के सिर में मामूली खरोच आई हैं।
दो साल पहले लगा था गेट
स्थानीय निवासी रामफल ने बताया कि प्लॉट मालिक ने दीवार और उसका गेट दो वर्ष पहले लगवाया था। दीवार कमजोर हालत में थी। अचानक दीवार और गेट गिर गया, जिसके कारण उसके नीचे छह बच्चे दब गए।