मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दलितों पर लगातार अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। गोंदन के बाद अब सेवनी गांव में दबंगों ने दलित परिवार पर कहर ढाहा। आरोपी दबंगों ने खेत जोतने के विवाद पर युवक का सिर फोड़ दिया और कुल्हाड़ी से हाथ की अंगुली काट दी। बचाने आई मां को भी लात-घूसों से पीटा। घटना सोमवार दोपहर एक बजे की बताई गई। पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक, इंदरगढ़ थानान्तर्गत ग्राम सेवनी निवासी शिवराम (22) पुत्र अशोक प्रजापति सोमवार को दोपहर में घायल अवस्था में अपनी मां कुंती के साथ इंदरगढ़ थाने पहुंचा और बताया- उसका गांव के ही रामदास और हरनारायण कुशवाहा से जमीन विवाद चल रहा है। सोमवार को दोपहर एक बजे शिवराम अपनी मां के साथ खेत पर पहुंचा तो वहां हरनारायण और रामदास कुशवाहा फरियादी के खेत पर बैठे मिले। आरोपियों ने फरियादी शिवराम से कहा कि यह खेत तुम नहीं जोतोगे बल्कि हम खुद जोतेंगे।
फरियादी ने कहा कि यह खेत हमारा है इसलिए हम जोतेंगे। इसी बात पर आरोपियों ने शिवराम और उसकी मां के साथ गाली गलौज की। मना करने पर आरोपियों ने लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे शिवराम के सिर में कुल्हाड़ी लग गई जिससे उसका सिर फूट गया। इसके बाद आरोपियों ने हाथ काटना चाहे लेकिन हाथ के बजाए शिवराम की अंगुली कटकर अलग हो गई। बचाने आई मां कुंति की भी लात घूसों से मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया।