भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब चार दिसंबर को उत्तराखंड आएंगे। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि नड्डा चार दिसंबर को दिल्ली से हवाई सेवा के जरिये जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे। इसके बाद नड्डा हरिद्वार रवाना हो जाएंगे।
भगत ने बताया कि चार दिवसीय दौरे के तहत जेपी नड्डा हरिद्वार में संत-समाज, शंकराचार्य और गायित्री परिवार के लोगों से मिलेंगे और रात में वहीं ठहरेंगे। अगले दिन नड्डा देहरादून आएंगे और तीन दिन तक संगठनात्मक बैठकें लेंगे।
भाजपा ने नड्डा के कार्यक्रमों को दिया अंतिम रूप
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठनात्मक कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया है। नड्डा देहरादून के एक बूथ और मंडल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के संगठनात्मक बैठकों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नड्डा चार दिसंबर को हरिद्वार पहुंचेंगे और पांच से सात दिसंबर तक देहरादून की विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे।
बूथ समिति अध्यक्ष संग मंच साझा करेंगे नड्डा
भगत बोले, नड्डा के दौरे का एक उल्लेखनीय कार्यक्रम यह भी है कि वे एक बूथ समिति की बैठक में रहेंगे, जिसमें वे बूथ समिति के अध्यक्ष के साथ मंच पर बैठेंगे। यह भाजपा की कार्य संस्कृति और कार्यकर्ताओं के सम्मान एवं समानता का भी प्रमाण है। उधर, रविवार की देर शाम उत्तराखंड प्रभारी गौतम जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली और सह प्रभारी रेखा वर्मा सड़क मार्ग से लखनऊ रवाना हो गईं। एयरपोर्ट पर इस दौरान गौतम के प्रवास सहयोगी मनवीर चौहान भी मौजूद रहे।
नड्डा का कार्यक्रम
-चार दिसंबर: हरिद्वार में संत समाज से भेंट
-पांच दिसंबर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक, कोर कमेटी बैठक और प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन
-छह दिसंबर: कार्यालय और विभागों की समीक्षा बैठक, प्रदेश पदाधिकारी-महामंत्री, सांसद और विधायकों, मोर्चा संयोजक और सह संयोजक एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक, मंडल स्तर एवं इससे ऊपर राज्य के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद
-सात दिसंबर: एक बूथ समिति की बैठक, प्रेसवार्ता, एक मंडल की बैठक और सोशल मीडिया वॉलेंटियर संग बैठक