उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बदूंक से शादीशुदा पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित आनंद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को मझोला क्षेत्र में हनुमान नगर निवासी सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र कौशिक और उसके 23 वषीर्य पुत्र दुष्यंत के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात बढ़ने पर वीरेन्द्र ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटी को गोली मार दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि वीरेन्द्र ने इसी वर्ष जनवरी में दुष्यंत की शादी सूर्य नगर निवासी दिव्या के साथ की थी। उन्होंने बताया कि दुष्यंत एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय का काम करता था जबकि उसका पिता वीरेंद्र कौशिक गार्ड की नौकरी करता है। दुष्यंत की पत्नी दिव्या का आरोप है कि ससुर वीरेंद्र उस पर बुरी नजर रखता था और दो दनि पहले घर में अकेले पाकर उसने गलत हरकत की थी। पति के लौटने पर दिव्या ने जब आप बीती बताई तो इसी बात को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। शनिवार को पिता-पुत्र के बीच कहासुनी होने लगी और इसी दौरान वीरेंद्र ने दुष्यंत को गोली मार दी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।